scorecardresearch
 

झारखंड: गुमला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, 5-8 घायल

पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में बम बनाने वाले सामग्री बरामद किया है. वहीं 10 से 15 केन बम बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया. इस संबंध में नक्सल अभियान प्रमुख ASP बृजेश मिश्रा ने बताया कि नक्सली बुद्धेश्वर के दस्ते को पहली बार इतना नुकसान हुआ.

Advertisement
X
मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली (फोटो- आजतक)
मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुमला में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
  • एक नक्सली की मौत, कई घायल
  • घायल नक्सली भागने में रहे कामयाब

झारखंड के गुमला जिले में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस की यह मुठभेड़ प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के साथ हुई है. इस मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी का एक नक्सली मारा गया है एवं 5 से 8 नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ चैनपुर थाना क्षेत्र के मरवा जंगल में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक राइफल,  10- 15 केन बम, बम बनाने वाले सामान सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है. 

Advertisement

इस संबंध में नक्सल अभियान प्रमुख गुमला के एएसपी बृजेश मिश्रा ने बताया कि सर्च अभियान पर पुलिस के कोबरा बटालियन, जैप एवं जिला पुलिस के जवान गए थे. जहां मरवा जंगल में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर बुद्धेश्वर उड़ान का दस्ता मौजूद था. वह वहां पर खाना बना रहा था. पुलिस की पहुंचने की भनक लगने के साथ ही माओवादियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की. 

इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें भाकपा माओवादी का एक नक्सली मारा गया, जिसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं 5 से 8 नक्सलियों के घायल होने की उम्मीद है, जो जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले.

पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में बम बनाने वाले सामग्री बरामद किया है. वहीं 10 से 15 केन बम बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया. इस संबंध में नक्सल अभियान प्रमुख ASP बृजेश मिश्रा ने बताया कि नक्सली बुद्धेश्वर के दस्ते को पहली बार इतना नुकसान हुआ. मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

Advertisement

यह क्षेत्र माओवादियों का गढ़ माना जाता है एवं कई स्थानों पर लैंडमाइंस लगे रहने के कारण पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है. क्योंकि पूर्व में कई बार लैंड माइंस से विस्फोट होने के कारण पुलिस व ग्रामीण घायल हो चुके हैं. जिसके कारण पुलिस सावधानी से सर्च अभियान चला रही है. नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भय और दहशत व्याप्त हो गया है. ग्रामीण सहमे हुए हैं कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement