scorecardresearch
 

पत्नी से लड़ाई के बाद बाइक लेकर कुएं में कूदा पति, बचाने गए 4 लोगों समेत 5 की मौत

झारखंड के हजारीबाग जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी से लड़ाई के बाद एक व्यक्ति बाइक लेकर कुएं में कूद गया. वहीं, उसे बचाने के लिए चार अन्य लोग भी कुएं में उतर गए. हालांकि इस दौरान बचाने गए चार लोगों और कुएं में कूदने वाले व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Meta AI)

झारखंड के हजारीबाग जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति पत्नी से झगड़ा करने के बाद कुएं में मोटर साइकिल लेकर कूद गया. इसकी खबर लगते ही 4 लोग उसे बचाने के लिए कुएं में उतर गए. लेकिन बचाने के दौरान चारों लोगों की मौत हो गई. वहीं, डूबने से कूदने वाले व्यक्ति की भी मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि यह घटना चरही में हुई. सुंदर करमाली (27) अपनी पत्नी रूपा देवी के साथ घरेलू विवाद के बाद कुएं में मोटर साइकिल लेकर कूद गया. जिसके बाद उसे बचाने के लिए चार अन्य लोग भी एक के बाद एक कुएं में उतर गए. लेकिन चारों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, खड़ी ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

घटना से इलाके में फैली सनसनी

अधिकारी ने बताया कि अन्य पीड़ितों की पहचान राहुल करमाली (26), विनय करमाली, पंकज करमाली और सूरज भुइयां (24) के रूप में हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी छापे, NIA ने मोबाइल और सिम कार्ड किए बरामद

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कुएं को ढक दिया गया है और उसके आसपास आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement