अवैध माइनिंग मामले में गिरफ्तार हुए सीएम हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को लेकर ईडी ने बड़ा दावा कर दिया है. कहा गया है कि जो सुरक्षाकर्मी हेमंत सोरेन की सुरक्षा में लगाए गए थे, जिन्हें असल में उनके लिए ड्यूटी करनी थी, वो प्रेम प्रकाश के लिए काम कर रहे थे. उन्हें मौखिक रूप से निर्देश दिया गया था कि वे प्रेम प्रकाश को रिपोर्ट करें.
हेमंत सोरेन के सुरक्षाकर्म, किसी और के लिए ड्यूटी?
ईडी दस्तावेजों से जानकारी मिली है कि दो सुरक्षाकर्मी सीएम हेमंत सोरेन की सुरक्षा के लिए लगाए गए थे. कागज पर तो ये ही कहा गया था कि उन्हें पूरे समय सीएम सोरेन की सुरक्षा में तैनात रहना है. लेकिन मौखिक रूप से निर्देश ये दिए गए कि उन्हें प्रेम प्रकाश को रिपोर्ट करना है. अब ईडी के मुताबिक प्रेम प्रकाश ने इस सुविधा का पूरा फायदा उठाया. वो जहां भी अपने परिवार के साथ जाता था, इन सुरक्षाकर्मियों को साथ ले जाता, इससे वो अपना रुतबा बढ़ाने की कोशिश करता था. इसी तरह से उसने कई अवैध काम भी अपने पूरे करवाए. अभी के लिए प्रेम प्रकाश ईडी कस्टडी में ही है और उससे लगातार सवाल-जवाब पूछे जा रहे हैं.
ये अलग बात है कि सीएम हेमंत सोरेन और पार्टी ने इन तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है. उन दावों पर भी सवाल उठाए गए हैं जहां पर कहा गया कि प्रेम प्रकाश, सोरेन का करीबी रहा है. वैसे इस मामले में जब प्रेम प्रकाश के घर पर ईडी ने छापा मारा था तब मौके से दो AK 47 जब्त की गई. इसके अलावा 60 कारतूस भी बरामद हुए थे. उस कार्रवाई के बाद ही कल प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया था. सबसे ज्यादा विवाद उस एके 47 राइफल को लेकर था जो छानबीन के दौरान प्रेम प्रकाश की अलमारी में मिली थी.
AK 47 को लेकर कई वर्जन
इससे पहले AK 47 को लेकर जो वर्जन सामने आया था उसमें कहा गया कि 23 अगस्त को दो कांस्टेबल ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने घर के लिए निकले थे. लेकिन तभी तेज बारिश हुई तो दोनों प्रेम प्रकाश के घर पर चले गए. वहां प्रेम के किसी स्टॉफ मेंबर को जानते थे, ऐसे में उन्होंने कुछ समय के लिए अपनी राइफल प्रेम प्रकाश की अलमारी में रख दी. अगले दिन दोनों अपनी AK 47 लेने प्रेम के घर पर गए थे, लेकिन वहां पर पाया कि ईडी ने छापेमारी कर रखी है. इसी वजह से उस समय वो राइफल वहां से नहीं उठाई गई और जांच के दौरान ईडी ने उसे जब्त कर लिया. जब इस लापरवाही की जानकारी प्रशासन को मिली, बिना समय गंवाए दो पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया.