scorecardresearch
 

झारखंडः 5 जिलों में 36 घंटे बाद फिर से शुरू हुई इंटरनेट सेवा, युवक की मौत के बाद हुआ था बवाल

इस हत्या के बाद लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि रूपेश कुमार की हत्या पीट पीटकर कर दी गई है. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि प्रशासन से अभियुक्तों को कोई डर नहीं है. रूपेश अपनी जान बचाने की भीख मांग रहा था लेकिन उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी और उसकी निर्मम हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बरही में युवक की हत्या के बाद हुआ था बवाल
  • सड़क जामकर परिजनों और लोगों ने किया प्रदर्शन

झारखंड के 5 जिलों में 36 घंटों के बाद इंटरनेट सेवा एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. दरअसल, प्रदेश के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के दुलमाहा गांव में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई थी. युवक की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश देखने को मिला था. आक्रोश के बीच अफवाह न फैले इसलिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था. 

Advertisement

रविवार को बरही के दुलमहा में टांड निवासी 17 वर्षीय किशोर रूपेश कुमार पांडे की संदेहास्पद स्थिति में हत्या हो गई छी. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया. जिसके बाद असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और कुछ दुकानों में आग भी लगा दी गई. जिसके बाद पुलिस को उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी, हालात तनावपूर्ण होते देखते हुए पुलिस प्रशासन कैंप किए हुए हैं. 

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी ताकि अफवाह ना फैले. इस कार्रवाई में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. 27 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पूरे प्रकरण में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. अभी भी घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस कैंप कर रही है. प्रशासन के वरीय पदाधिकारी पूरे क्षेत्र पर विशेष नजर रखे हुए हैं. हजारीबाग पुलिस ने आम लोगों से अपील भी किया है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. स्थिति सामान्य है और जो भी घटना को अंजाम दिए हैं उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

Advertisement

परिजनों ने की 50 लाख के मुआवजे की मांग
वहीं, इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मृतक के परिजन भी शामिल थे. सड़क जाम कर मृतक के परिजनों ने 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है. 

राजनीति भी जोरों पर...
एक तरफ मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इस मामले में राजनीति भी जोरों पर है. बीजेपी ने झारखंड सरकार पर गलतियां छुपाने का आरोप लगाया. बीजेपी नेता ने कहा, राज्य सरकार अपनी गलतियों को छुपाने के लिए लोगों की आवाज को दबा रही है. उन्होंने कहा कि क्या किसी जिले के एक पॉकेट में घटी घटना के लिए 5 जिला का नेट बंद करना तर्क संगत है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement