scorecardresearch
 

झारखंड: बच्चा चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, मुश्किल से बची जान

युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसे भीड़ से बचाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • घटना सिदगोड़ा पुलिस थाना अंतर्गत बाबूडीह की है
  • युवक की पहचान भाटू सरदार के तौर पर की गई है
  • झारखंड में इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आई हैं

झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार को बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक की पिटाई कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना सिदगोड़ा पुलिस थाना अंतर्गत बाबूडीह की है. सिदगोड़ा के थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसे भीड़ से बचाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान भाटू सरदार के तौर पर की है.

बीते हफ्ते धनबाद में मॉब लिंचिंग में एक व्यक्ति के मारे जाने की घटना सामने आई थी. पुलिस ने बताया कि धनबाद जिले में एक 50 साल व्यक्ति को बच्चा चोरी के संदेह में अपनी जान गंवानी पड़ी. प्रथम कुमार काटी पहाड़ी गांव में घूम रहे थे, तभी लोगों की भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि कुमार ने बच्चा चोरी करने की बात मानी थी. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

एक अन्य घटना में धनबाद जिले के ही भूली क्षेत्र में गांव वालों ने बच्चा चोरी करने के आरोप में एक युवक की पिटाई कर दी. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इसके पहले रामगढ़ जिले में भी बच्चा चोरी के आरोप में एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं कोडरमा जिले में बच्चा चोरी करने के आरोप में छह लोगों को बुरी तरह से पीटा गया था.

Advertisement
Advertisement