scorecardresearch
 

बिना कपड़ों के घूमती लड़की और जादू टोना..., गांव वालों ने शख्स के लिए क्यों रची खौफनाक साजिश?

झारखंड के खूंटी जिले में एक शख्स की हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में मालूम हुआ कि कुछ दिनों पहले गांव में एक लड़की देर रात के सन्नाटे में नग्न अवस्था में गांव में घूम रही थी. लोगों को शक था कि मृत शख्स के जादु टोने के कारण लड़की का दिमाग खराब हो गया है. इसी कारण से लोगों ने उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के खूंटी जिले के अड़की थाना अंतर्गत कोचांग में बंदगांव बाजार से लौट रहे कइंजारी निवासी लादुलाल मुंडा की चाकु मार कर हत्या कर दी गई थी. मामले का पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में कइंजारी निवासी कांडे सोय उर्फ जोसेफ,दीत सोय उर्फ बुधु,जगाय सोय उर्फ सोमा और अनिल सोय शामिल हैं.हालांकि इसमें और भी लोग शामिल थे.पुलिस ने हत्याकांड में शामिल लोगों के पास से हत्या में प्रयोग किया गया खून लगा चाकु, कपड़ा और मोबाइल बरामद कर लिया है.

Advertisement

मामला 18 सितंबर का है जब लांदुलाल मुंडा बंदगांव बाजार से अपने घर कइंजारी लौट रहा था इसी दौरान रास्ते में कोचांग गांव के पास अपराधियों ने चाकु से पेट में गोद- गोदकर उसकी हत्या कर दी थी.पुलिस जांच में पता चला है कि जादु टोना और जमीनी विवाद में ये हत्या की गयी है और हत्याकांड में गांव के ही लोग शामिल हैं.

 पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर चार आरोपियों को उनके घरों से ही बारी- बारी से गिरफ्तार किया.इनसे पुछताछ करने पर इन लोगों ने अपराध कुबूल करते हुए बताया कि गिरफ्तार अनिल सोय के साथ मुंडा का जमीन विवाद था.वहीं जगाय सोय के साथ पैसों की लेन देन में विवाद था.

वहीं इसके कुछ दिनों पहले तिंतिला गांव में एक लड़की देर रात के सन्नाटे में नग्न अवस्था में गांव में घूम रही थी. लोगों को शक था कि लांदुलाल मुंडा के जादु टोने के कारण लड़की का दिमाग खराब हो गया है और वह नंगी घुम रही है. इससे गांव और समाज बदनाम हो रहा है . इन्हीं सब कारणों की वजह से ये साजिश रची गई और हत्या को अंजाम दिया गया.गिरफ्तार चारों को जेल भेज दिया गया.वहीं मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.

Advertisement

Input: अरविंद सिंह

Live TV

Advertisement
Advertisement