कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद रेलवे फाटक के पास रेलवे का ओएचई तार गिरने से रेलवे लाईन का काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना में कई मजदूरों के घायल होने की सूचना है. दो मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है. पुरषोत्तम एक्सप्रेस के गुजरने से ट्रेन के यात्री बाल-बाल बच गए हैं. मृतक रेलवे स्टेशन के समीप नीचे फाउंडेशन का काम कर रहा था, जिसके बाद तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, जनरल बोगी में संजय मांझी नामक एक मजदूर आंध्र प्रदेश से काम कर लौट रहा था. वह सीट के ऊपर में बैठा था. बाहर से एक रॉड बोगी को फाड़ कर उक्त युवक के पेट में घुस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर गिरा तार
मालूम हो कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12801 पर 12:01 बजे ओवरहेड तार टूट कर गिर गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और कई घायल हो गए है. घटना के बारे में जानकारी के अनुसार ट्रेन 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरी से नई दिल्ली की ओर जा रही थी, इसी दौरान कोडरमा -धनबाद रेलखंड के परसाबाद स्टेशन के पास झटका लग कर ओवरहेड तार टूट कर ट्रेन पर गिर गया. जिससे पूरी ट्रेन में करंट दौड़ गया.
खड़खड़ाहट की आवाज सुनकर यात्री घबरा गए और ट्रेन में अफरातफरी मच गई. किसी ने चेन पुलिंग कर दी इसी दौरान ट्रेन परसाबाद स्टेशन के आगे जाकर रुक गई. इस घटना में घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल धनबाद रेल मंडल के डीआरएम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और डीजल इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन रवाना करने की तैयारी की जा रही है. खबर लिखे जाने तक ट्रेन 12:01 मिनट से अब तक घटनास्थल पर ही खड़ी है.
धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि घटना के समय आरवीएनएल के 8 संविदा मजदूर मौके पर काम कर रहे थे. ये सभी एचटी तार के संपर्क में आ गये. उनमें से एक की सदमे से मौत हो गई और एक की हालत स्थिर है और उसे सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है. बाकी सभी की हालत स्थिर है. अमरेश कुमार के मुताबिक, 20 मिनट में डाउन लाइन बहाल हो जाएगी. जबकि अपलाइन को दुरुस्त करने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि डीजल इंजन की मदद से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को गया तक ले जाया जाएगा.