scorecardresearch
 

झारखंड: 'वैक्सीन नहीं लगवाई तो सैलरी नहीं दी जाएगी' वाला आदेश बवाल के बाद वापस

झारखंड के कोडरमा जिले में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक ऑर्डर जारी कर दिया था कि अगर किसी सरकारी कर्मचारी ने वैक्सीन नहीं लगवाई और बचने की कोशिश की तो सैलरी होल्ड पर रख ली जाएगी और तब तक सैलरी नहीं दी जाएगी जब तक कि वैक्सीन नहीं लगवा ली जाती.

Advertisement
X
देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र सरकार ने कहा है कि वैक्सीन लगवाने के लिए बाध्यता नहीं है
  • कोडरमा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जारी किया था ये आदेश
  • बवाल हुआ तो वापस ले लिया गया है

देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि वैक्सीन लगवाना एकदम स्वैच्छिक प्रक्रिया है. किसी को भी वैक्सीन लगवाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. अगर किसी ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया है तब भी ये व्यक्ति की मर्जी है कि उसे वैक्सीन लगवानी है या नहीं. लेकिन झारखंड में एक अलग ही तरह का नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसके बाद बवाल मच गया.

Advertisement

एक समाचार एजेंसी के अनुसार झारखंड के कोडरमा जिले में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक ऑर्डर जारी कर दिया था कि अगर किसी सरकारी कर्मचारी ने वैक्सीन नहीं लगवाई और बचने की कोशिश की तो सैलरी होल्ड पर रख ली जाएगी और तब तक सैलरी नहीं दी जाएगी जब तक कि वैक्सीन नहीं लगवा ली जाती. लेकिन जब इस आदेश पर बवाल मचने लगा तो रविवार के दिन विभाग ने ये नोटिस वापस ले लिया.

देखें: आजतक LIVE TV

ये आदेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पार्वती कुमारी (Parvati Kumari Nag) और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने शनिवार के दिन ये कहते हुए जारी किया गया था कि सैलरी तभी दी जाएगी जब वैक्सीन लगवाने का प्रमाण प्रस्तुत कर दिया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, नितिन कुलकर्णी ने इस बात को कन्फर्म किया कि इस तरह का नोटिस विभाग के अधिकारियों द्वारा जारी किया गया था लेकिन उसे बाद में वापस ले लिया गया है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक़ ये ऑर्डर तब पारित किया गया था जबकि शनिवार के दिन कोडरमा के दो वैक्सीन सेंटरों पर बेहद कम लोग कोरोना टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे. प्रशासन का उद्देश्य प्रत्येक सेंटर पर 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाना है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, नितिन कुलकर्णी ने बताया कि 'बीते दिन राज्य के 48 केन्द्रों पर करीब 3200 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीका लगाया गया. और किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को वैक्सीन की वजह से किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं हुआ'

 

Advertisement
Advertisement