scorecardresearch
 

झारखंड: वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचा बंदर, एक घंटे तक टेबल पर जमाए रखा कब्जा, लोग बोले- 'जांचने आया था'

झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) में एक कोरोना वैक्सीनेशन कैंप (Corona Vaccination Camp) पर एक दिलचस्प वाकया नजर आया. यहां वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination Camp) में एक बंदर आ बैठा जिससे लोग सहम गए. 

Advertisement
X
जांच शिविर में पहुंचा बंदर.
जांच शिविर में पहुंचा बंदर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोडरमा में वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचा बंदर
  • एक घंटे तक कैंप की टेबल पर जमाए रख कब्जा

झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) में एक कोरोना वैक्सीनेशन कैंप (Corona Vaccination Camp) पर एक दिलचस्प वाकया नजर आया. यहां वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination Camp) में एक बंदर आ बैठा जिससे लोग सहम गए. हालांकि बंदर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और कुछ देर बाद वहां सेे वापस चला गया.

Advertisement

मामला हास्यास्पद जरूर है लेकिन सच है कि सतगामा के नासिर गंज चौक पर शुक्रवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में सतगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी और थाना के पुलिसकर्मी मौजूद थे. इसी बीच सतगामा के जंगल इलाके से एक बंदर आकर जांच शिविर में लगे टेबल पर बैठ गया.  बंदर को देख पहले तो स्वास्थ्य कर्मियों समेत पुलिसकर्मियों की हालत खराब हो गई.

लोगों को लगा कि कहीं बंदर उन्हें नुकसान न पहुंचा दे. बंदर लगभग 1 घंटे तक जांच शिविर के टेबल पर बैठा रहा जिसके कारण जांच तो प्रभावित हुई ही लोगों की डर के मारे हालत खराब दिखी. इसी बीच स्वास्थ्य कर्मियों ने बंदर को बिस्कुट खिलाया लेकिन बंदर टस से मस नहीं हुआ. जांच कराने आए लोग इस घटना पर खूब कहानियां बनाते नजर आए. किसी का कहना था कि बंदर यह जांच करने आया था कि जांच शिविर का संचालन ठीक से हो रहा है या नहीं.

Advertisement

वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि पहले तो बंदर के आने के बाद वह काफी भयभीत हो गए थे लेकिन बाद में वह संतुलित हुए और लगभग 1 घंटे के बाद बंदर वापस जंगल की ओर चला गया.

 

Advertisement
Advertisement