झारखंड विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे ज्यादातर प्रत्याशी लखपति, करोड़पति और अरबपति हैं. लेकिन धनबाद में एक ऐसा शख्स चुनाव लड़ रहा है, जिसने नामांकन पत्र खरीदने के लिए भी लोगों से पाई-पाई जुटाई. हालत ये हुई कि वह जब नामांकन पत्र खरीदने पहुंचा, तो चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों की हालत चिल्लर गिनने में ही खराब हो गई.
हीरालाल सांकवर सिंदरी विधानसभा से नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे. उनकी उम्र 70 साल है. सांकवर ने चुनाव लड़ने का तो मन बना लिया. मगर नामांकन पत्र के लिए पैसे नहीं थे. उन्होंने एक हफ्ते पहले अपनी साइकिल की सवारी की, लोगों से चंदा मांगा. चंदे में एक रुपया और एक मुट्ठी चावल. एक हफ्ते में उनके पास नामांकन पत्र खरीदने के लिए जरूरी रुपये आ गए. कुल 10232 रुपये जमा हुए. इसमें कुछ नोट थे, बाकी सब सिक्के.
जब सांकवर सिक्कों की गठरी के साथ नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे तो लोगों में कौतुहल का विषय बन गए. अधिकारी भी मानते हैं कि अपने-आप में यह अनोखा मामला है. अब सांकवर के चुनाव प्रचार पर भी लोगों की नजर रहेगी.