झारखंड के गुमला जिले में चैनपुर थाना इलाके के ढोरघटी गांव के निकट बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच चार घंटे तक जमकर मुठभेड़ हुई. इस कार्रवाई के बाद सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने नक्सली जोनल कमांडर प्रसाद लकड़ा और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारीक के मुताबिक, पुलिस ने नक्सलियों से 6 राइफल, 300 गोली, एक दर्जन आईडी बम, एक प्रेशर कुकर बम, तीन हैंड ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए हैं. हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान एक ग्रामीण की भी गोली लगने से मौत हो गई है.
बताया जाता है की पुलिस दल गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए निकली थी. रास्ते में अचानक नक्सलियों से उनका सामना हो गया है. नक्सली 20 से 25 की संख्या में मौजूद थे. पुलिस को देखते ही नक्सली गोली चलाने लगे, वहीं जवाबी कार्रवाई मे पुलिस ने भी गोलियां दागी. करीब चार घंटे की भीषण मुठभेड़ मे एक ग्रामीण को गोली लगी, जिसे पुलिस ने स्थानीय अस्पताल मे भर्ती करवाया है, लेकिन डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया और इस बीच उसकी मौत हो गई.
मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इलाके मे सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें नक्सली जोनल कमांडर प्रसाद लकड़ा को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया. सूचना के बाद डीआईजी घटना स्थल पहुंचे, जिन्होंने गिरफ्तार प्रसाद लकड़ा से पूछताछ की. डीआईजी ने बताया की प्रसाद लकड़ा गुमला जिले मे कुल 26 बड़ी वारदातों में संलिप्त था.
लकड़ा लोहरदगा और सिमडेगा मे भी कई बड़ी घटनाओं मे शामिल था. उसके ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम भी था. यही नहीं, चैनपुर में 5 पुलिसकर्मी की हत्या और गुरदारी थाने मे विस्फोट में भी लकड़ा का नाम था. इस विस्फोट में 7 पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी.