scorecardresearch
 

झारखंड: विधायक ने चाय बनाकर जनता को पिलाया, कहा- चुनावी मेहमानों को चाय पिलाकर करेंगे विदा

जनता से खुद को चुनाव के वक्त लगातार कनेक्ट रखने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी चाय बनाते दिखे. चुनाव आते ही नेता जनता को लुभाने के लिए विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाते हैं और जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी का तो अंदाज ही अलग है.

Advertisement
X
चाय बनाते विधायक
चाय बनाते विधायक

जनता से खुद को चुनाव के वक्त लगातार कनेक्ट रखने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी चाय बनाते दिखे. चुनाव आते ही नेता जनता को लुभाने के लिए विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाते हैं और जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी का तो अंदाज ही अलग है. शहर भ्रमण पर निकले विधायक इरफान अंसारी चाय दुकान में रुक गए और अपने हाथों से चाय बनाकर वहां मौजूद स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं को पिलाया.

Advertisement

जब विधायक से पूछा गया कि यह चाय बनाना अपने मोदी जी से सीखा? उन्होंने कहा कि मैं असली चाय बनाता हूं और यह चाय उन लोगों के लिए खास करके है जो यहां मेहमान की तरह आते हैं और चले जाते हैं. भाजपा पर निशाना साधते हुए विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि कुछ लोग हैं जो बरसाती मेंढक हैं और चुनाव के समय आते हैं और फिर 5 साल तक हुए नहीं दिखते ऐसे लोगों को जामताड़ा की जनता स्वागत तो जरूर करती है लेकिन उन्हें वोट नहीं देती.

जाहिर है इरफान अंसारी का इशारा हेमंत सोरेन की भाभी और गुरुजी यानी शिबू सोरेन के पुत्रवधु की तरफ था. सीता सोरेन को बीजेपी ने इस बार जामा से टिकट दिया है. हालांकि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के निधन के बाद सीता सोरेन जामा से ही चुनाव लड़कर जीतते रही हैं.

Advertisement

लोकसभा चुनावों से पहले जेएमएम छोड़कर वो बीजेपी में गई. दुमका से चुनाव भी लड़ा, लेकिन हार गई थी. उन्होंने विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. लिहाजा अब बीजेपी में आने के बाद उन्हें जामा के बजाय बीजेपी ने जामताड़ा से टिकट दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement