झारखंड के लातेहार जिले में बकरी चोरी के शक में भीड़ ने एक मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव में हुई.
मध्य प्रदेश के दतिया का रहने वाला था
मृतक की पहचान 40 वर्षीय सलीम खान के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के दतिया जिले का रहने वाला था. वह पिछले तीन महीने से एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर रहा था.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सलीम खान शनिवार रात गांव में कुछ घरों में घुसकर बकरियां चुराने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सलीम को ग्रामीणों से छुड़ाया. गंभीर रूप से घायल सलीम को तुरंत लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सलीम के छोटे भाई जमील खान ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सिर्फ शराब पीने के लिए गोवा गांव गया था. वहां के लोगों ने उसे बकरी चोर समझकर पीट दिया, जिससे उसकी जान चली गई. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. घटना की गहन जांच की जा रही है.