झारखंड के खूंटी के कर्रा में सोमवार को मॉब लिंचिंग के शिकार फागू कच्छप से माकपा नेता वृंदा करात और आम आदमी पार्टी के राज्य सचिव राजन कुमार ने मुलाकात की. अस्पताल में मुलाकात के बाद वृंदा करात ने कहा कि झारखंड अब लिंचिस्तान बन गया है.
झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित सुवारी गांव के पास भीड़ ने तीनों लोगों को बुरी तरह से पीटा. जिसमें एक की मौत रांची स्थित रिम्स में इलाज के दौरान हो गई. वहीं, दो बुरी तरह से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.
घायल एक शख्स का इलाज रिम्स रांची में चल रहा है, जबकि दूसरे शख्स का इलाज पुलिस के संरक्षण में खूंटी में ही कराया गया. बताया जा रहा है कि गोकशी को लेकर ग्रामीणों के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना के संबंध में दक्षिण छोटानागपुर के डीआईजी एवी होमकर ने बताया, 'पुलिस को रविवार (22 सितंबर) की सुबह सूचना मिली कि प्रतिबंधित मांस को लेकर कर्रा थाना क्षेत्र के सुवारी गांव के पास ग्रामीणों की भीड़ ने तीन लोगों को पकड़ कर जमकर पीटा.'
One person has lost his life, 2 critically injured after they were beaten by a mob of villagers over suspicion of selling banned meat, in Jharkhand's Khunti yesterday. DIG AV Homkar, says, "five people have been arrested and teams formed to nab other suspects." pic.twitter.com/nONMbnNHYW
— ANI (@ANI) September 23, 2019
डीआईजी एवी होमकर ने बताया, 'सभी को घायल अवस्था में कर्रा अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए इन्हें रिम्स, रांची रेफर किया गया. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कलंतुस बारला के रूप हुई है जो लापुंग थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वहीं, घायलों के नाम फागु कच्छप और फिलिप होरो है.'