झारखंड के गोड्डा जिले में एक मां ने अपने ही सगे बेटों के लिए इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगाई है.
गरीबी से तंग आकर लाचार और बेबस गीता देवी ने थैलीसीमिया से पीड़ित अपने दो बेटों के लिए मौत मांगी है. गोड्डा जिले के सदर प्रखंड की चरकाकोल निवासी गीता देवी अपने बेटों राजा (7) और कृष्णा (9 महीना) का इलाज कराने में असमर्थ है.
थैलीसीमिया से पीड़ित इन बच्चो को हर महीने खून चढ़ाना पड़ता है. डॉक्टरों ने इस बीमारी को लाइलाज बताया है और बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है, जिसका खर्च लगभग 40 लाख रुपये का है.
ऐसे में बच्चों को बचाने के लिए दर-दर भटक रही मां ने थक-हार कर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की प्रार्थना की है.