झारखंड में आज नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. सोमवार सुबह सात बजे से सूबे के 34 नगर निकायों में पांच नगर निगम, 16 नगर परिषद और 13 नगर पंचायत में मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. कुछ बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान में देरी हुई. इस चुनाव में कुल 22 लाख 12 हजार 137 मतदाता 4,602 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
महापौर के कुल 34 पदों के लिए 278 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 122 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. इसी तरह उप महापौर के कुल 34 पदों के लिए 320 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 23 महिलाएं भी शामिल हैं. इन 34 निकायों के वार्ड पार्षदों के कुल 724 पदों के लिए 3,961 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार शनिवार शाम को समाप्त हो गया था.
झारंखड नगर निकाय चुनावों को सूबे की रघुवर सरकार के लिए सेमी फाइनल माना जा रहा है. यह चुनाव दलीय आधार पर लड़े जा रहे है. वार्ड पार्षद को छोड़कर ऊपर के सभी पदों के चुनाव में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने अपने उम्मीदवारों को पार्टी सिंबल दिया है. यह पहली बार है, जब मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव पार्टी आधार पर हो रहे हैं.
बीजेपी, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसु) सहित सभी दलों ने रांची के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. रांची की मौजूदा मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी के मुताबिक मतदान ईवीएम से कराए जा रहे हैं.