झारखंड के दुमका में घर के बाहर बैठी दो बहनों को तेज रफ्तार में आ रही कार ने रौंद दिया. इस घटना में एक लड़की की मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार के ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर बुरी तरह पीट दिया, जिसके बाद उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
न्जूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह दुमका जिले के सोनुआडंगाल इलाके में दो बहनें अपने घर के बाहर बैठी हुई थीं. इस बीच वहां से एक कार गुजर रही थी. तेज रफ्तार से आ रही इस कार की चपेट में दोनों बहनें आ गई हैं और गंभीर रूप से घायल हो गईं.
तमिलनाडु में भीषण हादसा, बस और कार की टक्कर, 3 महीने की बच्ची समेत परिवार के 5 लोगों की मौत
छोटी बहन की हो गई मौत
दुमका टाउन पुलिस थाने के प्रभारी अमित कुमार लाकड़ा ने बताया कि इस घटना में 17 वर्षीय मुस्कान कुमारी की मौत हो गई है, जबकि शल्लू कुमारी (19) का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया
उन्होंने बताया कि आनन- फानन में दोनों घायल बहनों को फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी बहन शालू कुमारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार चालक की पिटाई कर दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.