scorecardresearch
 

उफ्फ! ये गोलगप्पा तो जानलेवा... पैरों से गूंथा आटा, स्वाद बढ़ाने के लिए पानी में भी होती थी मिलावट

झारखंड के गढ़वा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां गोलगप्पे बनाने के लिए पैरों से आटा गूंथा जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं गोलगप्पे का स्वाद बढ़ाने के लिए पानी में कुछ मिलावट भी करते थे आरोपी

Advertisement
X
पैरों से आटा गूंथने के आरोप में दो गिरफ्तार
पैरों से आटा गूंथने के आरोप में दो गिरफ्तार

गाजियाबाद के क्रॉस रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी के घर काम करने वाली मेड के पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाने के बाद अब झारखंड के गढ़वा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां गोलगप्पे बनाने के लिए पैरों से आटा गूंथा जा रहा था. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्से का महौल है. 

Advertisement

यह घटना मझिआंव बाजार थाना क्षेत्र की है, यहां दो दुकानदार गोलगप्पा बनाने के लिए पैर से आटा गूंथने का काम कर रह थे. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो गोलगप्पे में स्वाद बढ़ाने के लिए पानी में कुछ मिलावट भी करते थे, जिसकी जांच की जा रही है. 

पैरों से गोलगप्पे का आटा गूंथने का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो बनाने वाले अरविंद यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मौसेरे भाई अंशु एंव राघवेंद्र से झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने अंशु और राघवेंद्र का पैरों से आटा गूंथने वाला वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. 

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए स्थानीय थाना प्रभारी, आकाश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अंशु झांसी जिले के सेसा गांव दूसरा राघवेंद्र जालौन जिले के नूरपुर गांव का निवासी है.

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक सफेद रंग का ठोस पदार्थ मिला है, जिसे फिटकरी की तरह बताया गया है. यह पदार्थ को पानी में डालने पर वह उसे खट्टा बना देता है. अब उसे मेडिकल लैब में भेजा जाएगा ताकि उसकी जांच की जा सके. दोनों युवक गढ़वा के किराना दुकान से सफेद केमिकल खरीदते हैं, जिसकी भी जांच की जाएगी. वहीं स्थानीय लोग दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement