प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को झारखंड में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम था. इस दौरान जमशेदपुर में रैली को संबोधित करते झारखंड मुक्ति मोर्चा और सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या चंपाई सोरेन आदिवासी नहीं थे. जिस तरह से उन्हें अपमानित करके सीएम की कुर्सी छीनी गई, वो सभी आदिवासियों का अपमान है.
जमेशदपुर में अपनी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा कि क्या चंपई सोरेन आदिवासी नहीं हैं? क्या वो गरीब घर से नहीं आते हैं? ऐसे में जिस तरह से उन्हें अपमानित कर उनसे सीएम की कुर्सी छीनी गई. यह झारखंड के सभी आदिवासियों का अपमान है. जिस तरह से सीता सोरेन को उनके अपने घर से अपमानित कर निकाला गया, यह भी आदिवासियों का अपमान है.
कांग्रेस को बताया देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी
पीएम ने कहा कि इन सब का जवाब झारखंड की जनता देगी. पीएम ने जेएमएम और सीएम हेमंत सोरेन के साथ सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी कोई है, तो वो कांग्रेस है. अगर कोई सबसे भ्रष्ट परिवार है, तो वो कांग्रेस परिवार है.
'कांग्रेस से ट्रेनिंग ले रही है झारखंड मुक्ति मोर्चा'
नरेंद्र मोदी ने आगे हेमंत सोरेन को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नक्शेकदम पर ही जेएमएम भी चल रही है. जेएमएम उसी स्कूल से ट्रेनिंग ले रही है, जिसका नाम कांग्रेस है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की पाठशाला है और यहीं से जेएमएम भी इसकी ट्रेनिंग ले रही है.