खूंटी के मुरहू थाना अंतर्गत 18 सितंबर को एक आदिवासी नाबालिग छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी. तभी उसे अगवा कर कुछ लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के नाम मरियानुस बोदरा,सोनल बोदरा और मारकुस बोदरा हैं.
तीनों मुरहू थाना क्षेत्र के चतराडीह गांव के रहने वाले हैं. 18 सितंबर को पीड़िता स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रही थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच युवक पीछा करते हुए लड़की को जबरन उठा कर जंगल ले गये और बारी बारी से दुष्कर्म किया. लड़की ने चीखने चिल्लाने की कोशिश की तो मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और जान से मारने की धमकी दे कर चुप करा दिया.
देर शाम किसी तरह घर पहुंच कर पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. 19 सितंबर को मुरहू थाना में मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खूंटी एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया.
छानबीन के बाद तीन आरोपी को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ करने पर इन लोगों ने दुष्कर्म की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि दुष्कर्म की घटना को 6 लोगों ने अंजाम दिया था. वहीं दो अन्य सहयोगी रहे, जो आसपास आने जाने वालों पर नजर रख रहे थे.
खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि मुरहू थाना अंतर्गत 18 सितंबर को स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.अन्य आरोपायों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. सामूहिक दुष्कर्म मामले में आठ लोग शामिल थे. पहले से लड़की से किसी का कोई जान पहचान नहीं था. आरोपी के पास से घटना के दिन पहने गये टी शर्ट और बाईक बरामद हुआ है. पीड़िता ने तीनों की पहचानी कर ली है.