झारखंड के पलामू में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को अरेस्ट किया है. तीनों प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से अलग हुए समूह झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सदस्य है. इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इनके पास से पुलिस को कई सारे हथियार और गोलियां मिली है.
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक राइफल, एक पिस्टल, छह कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक बाइक और कई सारी अन्य चीजें जब्त की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. तीनों कहीं से रंगदारी वसूलने जा रहे थे. तभी इन्हें गिरफ्तार किया गया.
रंगदारी वसूलने जा रहे थे तीनों उग्रवादी
पलामू के पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि तीनों उग्रवादियों को रविवार शाम सरबरवा थाना क्षेत्र के चेतमा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि तीनों उग्रवादी तुंबागढ़ा में रंगदारी वसूलने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों को धर दबोचा.
झारखंड जन मुक्ति परिषद के सदस्य हैं तीनों
गिरफ्तार किये गए झारखंड जन मुक्ति परिषद के तीनों उग्रवादियों की पहचान विजय पासवान (31), अशोक कुमार यादव (34) और अखिलेश कुंमार (38) के रूप में की गई है. तीनों इस इलाके में सक्रिय थे. इनका काम मुख्य रूप से लोगों से भयादोहन कर रंगदारी वसूली करना था.