झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को स्कॉर्ट कर रही गाड़ी को मंगलवार रात दो बजे के करीब एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं पांच जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. यह घटना सरायकेला -टाटा मुख्य मार्ग पर मुडिया गांव के पास की है.
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की स्कॉर्ट गाड़ी के चालक विनय कुमार वानसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में पांच अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना रात 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. सभी जवान मंत्री चंपाई सोरेन को उनके आवास जिलिंगगोडा में छोड़कर पुलिस लाइन लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने स्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर मार दी.
चाईबासा का रहने वाला है मृत जवान
मृत जवान चाईबासा जिले के भोया गांव का रहने वाला है. दुर्घटना के बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बा सभी को जमशेदपुर बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है. मृत चालक के परिवार वाले अभी तक सदर अस्पताल नहीं पहुंचे है.
चंपाई सोरेन ने जेएमएम के खिलाफ खोल दिया है मोर्चा
जेएमएम से बागी हुए चंपाई सोरेन दो दिनों से दिल्ली में थे. बीजेपी के साथ जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा भी कि विकल्प खुले हैं, लेकिन बीजेपी से बात नहीं हुई है. चंपाई के मोर्चा खोल लेने से झारखंड में सियासी घमासान छिड़ गया है. इसी बीच दिल्ली से लौटने के बाद वह सरायकेला स्थित अपने घर पहुंचे. उसके बाद उनके काफिले में शामिल स्कॉर्ट गाड़ी के साथ यह हादसा हुआ.