scorecardresearch
 

झारखंड में NIA का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 10 लाख कैश और आपत्तिजनक सामान बरामद

NIA की टीम को 10 लाख 50 हजार नकद, एक वॉकी-टॉकी, सैमसंग टैबलेट, पावर बैंक, रेडियो सेट, लेवी संग्रह रसीद, जिलेटिन स्टिक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई, ये सामग्री सीपीआई (माओवादी) के सदस्य मसीर बेसरा से संबंधित मानी जा रही है. ये सामान हुसिपी और राजाभासा गांवों के बीच जंगल में दबा मिला. ये बरामदगी राजेश देवगम नामक आरोपी के खुलासे के बाद हुई थी.

Advertisement
X
NIA ने नक्सलियों से जुड़े 9 ठिकानों पर तलाशी की (फाइल फोटो)
NIA ने नक्सलियों से जुड़े 9 ठिकानों पर तलाशी की (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलवाद से जुड़े एक मामले में 9 स्थानों पर छापेमारी की. यह मामला संदिग्ध सामग्री और बड़ी रकम की बरामदगी से जुड़ा है. बता दें कि NIA ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) के संदिग्धों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की

Advertisement

क्या है मामला?

पीटीआई के मुताबिक NIA की टीम को 10 लाख 50 हजार नकद, एक वॉकी-टॉकी, सैमसंग टैबलेट, पावर बैंक, रेडियो सेट, लेवी संग्रह रसीद, जिलेटिन स्टिक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई, ये सामग्री सीपीआई (माओवादी) के सदस्य मसीर बेसरा से संबंधित मानी जा रही है. ये सामान हुसिपी और राजाभासा गांवों के बीच जंगल में दबा मिला. ये बरामदगी राजेश देवगम नामक आरोपी के खुलासे के बाद हुई थी.

कैसे शुरू हुआ मामला?

ये मामला मार्च 2024 में झारखंड के चाईबासा जिले के टोंटो पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, इसमें पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जुलाई 2024 में यह मामला NIA को सौंपा गया था.

जांच का दायरा

जांच के दौरान NIA ने कुछ संदिग्धों और ओवरग्राउंड वर्कर्स की पहचान की, जो FIR में नामित आरोपियों और सीपीआई (माओवादी) के वरिष्ठ कैडरों को उनके अवैध और आपराधिक गतिविधियों के लिए लॉजिस्टिक समर्थन प्रदान कर रहे थे.

Advertisement

छापेमारी का उद्देश्य

छापेमारी संदिग्धों और ओवरग्राउंड वर्कर्स के ठिकानों पर की गई, यह NIA की इस मामले की जांच का हिस्सा थी, NIA ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement