scorecardresearch
 

'बेटी पैदा हुई तो पति करता है मारपीट...', महिला ने पुलिस को सुनाई दर्द भरी दास्तां

झारखंड के जमशेदपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने बेटी के पैदा होने पर पत्नी के साथ मारपीट की. उसे काफी प्रताड़ित किया. महिला का कहना है कि विरोध करने पर वो मारपीट करता है. महिला का ये भी आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Advertisement
X
महिला संगठन के साथ पीड़ित महिला.
महिला संगठन के साथ पीड़ित महिला.

झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसने बेटी को जन्म दिया है. इससे पति को आपत्ति है. वो प्रताड़ित करता है. विरोध करने पर मारपीट करता है. पुलिस में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

मामला टेल्को थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली महिला रूबी ने जिला पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि पति को बेटी के जन्म पर आपत्ति है. इसी वजह से वो मारपीट करता है. इसकी शिकायत टेल्को थाने में की. इसके बाद उसे ही महिला थाने भेज दिया गया. मगर, पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. 

'एसएसपी कार्यालय का खटखटाया दरवाजा'

महिला का कहना है कि पुलिस के एक्शन न लेने की वजह से पति का मनोबल बढ़ता चला गया. फिर उसने जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद महिला संगठन से संपर्क किया और एसएसपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाया. जानकारी के मुताबिक, महिला का पिता एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता था. रिटायरमेंट के समय रुपये न लेकर दामाद को नौकरी पर रखवाया था. 

मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई- पुलिस 

Advertisement

मामले में महिला थाना प्रभारी कुसुम कुजूर ने बताया कि चार महीने पहले महिला ने लिखित शिकायत दी थी. मगर, एफआईआर दर्ज नहीं करवाना चाहती थी. हमारा यह अधिकार ही नहीं बनता कि हम जबरन किसी को पकड़कर थाने में लाएं. फिलहाल, हम मामले की तहकीकात कर रहें हैं. महिला को न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
Advertisement