scorecardresearch
 

Petrol Pumps Strike: झारखंड में आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, डीलर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Petrol-Diesel Association Strike in Jharkhand: झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग है कि सरकार पेट्रोल पर 5% वैट घटाने घटाए. उनका कहना है कि अगर सरकार वैट की दर 22% से घटकर 17% कर दे तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

Advertisement
X
Jharkhand petrol diesel Association strike
Jharkhand petrol diesel Association strike
स्टोरी हाइलाइट्स
  • VAT कम करने की मांग को लेकर झारखंड में हड़ताल
  • सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

Jharkhand Petrol Pump Strike Today: झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Petroleum Dealers Association ) लगातार पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) की दरें घटाने की मांग कर रहा है. लेकिन सरकार एसोसिएशन की मांग नहीं मान रही है. ऐसे में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आज (मंगलवार) यानी 21 दिसंबर को हड़ताल पर है.

Advertisement

क्या मांग कर रहे हैं डीलर्स?

एसोसिएशन सरकार से पेट्रोल पर 5% वैट घटाने की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि अगर सरकार वैट की दर 22% से घटकर 17% कर दे तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. एसोसिएशन का कहना है कि झारखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में डीजल की कीमत कम है. ऐसे में झारखंड से चलने वाले वाहन पड़ोसी राज्यों से डीजल भरवा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें नुकसान हो रहा है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम डीलरों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी थी और वित्त मंत्री से मुलाकात भी की थी. लेकिन अब तक कोई परवाह नहीं की गई है. अशोक ने बताया कि वित्त मंत्री से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमने सरकारी बकाया के भुगतान की भी मांग की थी, जिसपर वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया था. लेकिन उसे लेकर भी अब तक कोई बात आगे नहीं बढ़ी है. ऐसे में 21 दिसंबर की बंदी के कारण जनता को जो परेशानी होगी उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.

एसोसिएशन के अध्य्क्ष ने कहा कि झारखंड में 1350 पेट्रोल पंप हैं, जिनसे सीधे तौर पर 2.50 लाख से अधिक परिवारों की आजीविका जुड़ी है. वैट की उच्च दरों के कारण व्यवसाय तो प्रभावित हो ही रहा है, आम नागरिकों को भी परेशानी हो रही है. झारखंड में 21 दिसंबर को सभी पेट्रोल पंपों पर 'नो परचेज-नो सेल' का बोर्ड लगाकर एक दिवसीय हड़ताल रहेगी. जिसकी वजह से सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें -

 

Advertisement
Advertisement