झारखण्ड राज्य के गुमला जिला में टीकाकरण करने गई टीम को बंधक बना लिया गया, और उनके साथ बदसलूकी भी की गई. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मामला गुमला जिला के अति नक्सल प्रभावित इलाके डुमरी थाना क्षेत्र का है. टीकाकरण टीम के साथ दुर्व्यवहार और बंधक बनाने के मामले में तीन आरोपियों सवर्ण खाखा, सेराफिनुस खाखा और सुरेश कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन पर आरोप है कि इन्होने डुमरी की करनी पंचायत के बिरगांव पकरीटोली गांव में टीकाकरण करने गई महिला कर्मियों को एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा था.
झारखंड: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, ग्रामीणों का दावा- मारा गया शख्स नहीं था माओवादी
आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को न केवल टीकाकरण करने से रोका गया बल्कि उनका रजिस्टर भी छीन लिया था. इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर महिला कर्मियों को मुक्त कराया. एएनएम माया कुमारी सिन्हा ने बताया ''हम लोग सुबह टीकाकरण के लिए गए थे, 11 लोगों को टीका दे चुके थे. इसी दौरान गांव के ही सवर्ण खाखा, सेराफिनुस खाखा एवं सुरेश कुजूर नशे की हालत में पहुंचे और पूछा कि कितने लोगों का टीका हो गया है.''
माया कुमारी सिन्हा ने आगे बताया ''इसके बाद आरोपियों ने हमारा हाथ पकड़कर कागज और रजिस्टर छीन लिया. सभी सहिया व सेविकाओं के मूंह से मास्क भी खींच लिया. वहीं डीलर के साथ भी दुर्व्यवहार किया, इसके बाद जब हम लोग वैक्सिनेशन बंद कर वहां से आने लगे, तो हम सभी को बंधक बना कर रोक लिया. एक व्यक्ति बाथरूम का बहाना कर जंगल की ओर निकला, जहां से डुमरी पुलिस को सूचना दी.