scorecardresearch
 

झारखंडः खूंटी-चाईबासा बॉर्डर पर पुलिस की माओवादियों से मुठभेड़, एनकाउंटर में एरिया कमांडर ढेर

रांची के डीआईजी अनुप बिरथरे ने आजतक से बात करते हुए कहा कि यह मुठभेड़ 20 मिनट से अधिक समय तक जारी रही. उन्होंने बताया कि फिलहाल गोलीबारी बंद है लेकिन खूंटी और चाईबासा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

Advertisement
X
खूंटी-चाईबासा बॉर्डर पर पुलिस ने माओवादी एरिया कमांडर को मार गिराया (फाइल फोटो)
खूंटी-चाईबासा बॉर्डर पर पुलिस ने माओवादी एरिया कमांडर को मार गिराया (फाइल फोटो)

झारखंड के खूंटी-चाईबासा बॉर्डर पर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एरिया कमांडर माओवादी बुधराम मुंडा मारा गया. खूंटी जिले के अर्की थाना अंतर्गत कोचांग स्थित साके के सरवाडा जंगल में गुरुवार दोपहर मुठभेड़ शुरू हुई थी. रांची के डीआईजी अनुप बिरथरे ने आजतक से बात करते हुए कहा कि यह मुठभेड़ 20 मिनट से अधिक समय तक जारी रही. उन्होंने बताया कि फिलहाल गोलीबारी बंद है लेकिन खूंटी और चाईबासा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

Advertisement

डीआईजी अनुप बिरथरे ने बताया कि जिला पुलिस और कोबरा बटालियन गश्त पर थी और नक्सलियों के खिलाफ कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही थीं. खूंटी के अर्की थाना अंतर्गत सरवादा जंगल में अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. घटना की पुष्टि करते हुए डीआईजी ने बताया कि मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

माओवादियों के जमावड़े की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसमें जिला पुलिस, कोबरा और अर्की पुलिस शामिल थीं. पुलिस की बढ़ती कार्रवाई ने बाकी माओवादियों को घने जंगल में भागने पर मजबूर कर दिया.

बता दें कि 25 मई को छठे चरण के तहत झारखंड की 4 लोकसभा सीटों रांची, धनबाद, गिरिडीह और जमशेदपुर सीट पर चुनाव होने हैं. रांची लोकसभा क्षेत्र का इलाका खूंटी से सटा हुआ है. इस लोकसभा क्षेत्र में सरायकेला जिले की ईचागढ़ विधानसभा सीट भी शामिल हैं.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement