चारा घोटाले के चलते हाल तक जेल में बंद रहे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पैर पानी से धोने को लेकर एक पुलिस अधिकारी खबरों में है. इस अधिकारी ने लालू प्रसाद यादव की नजरों में चढ़ने के लिए अपनी सामान्य सुरक्षा ड्यूटी को छोड़कर एक चारण की तरह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के पैर धोने का काम भी कर डाला.
लालू सोमवार को जमानत मिलने के बाद रांची से पटना वाया रोड गए. सबसे पहले उन्होंने झारखंड के रामगढ़ जिले के रजप्पा इलाके में बने मां छिन्न मस्तिका मंदिर का दर्शन किया. जब लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी और काफिले के साथ इस मंदिर पहुंचे, तो वहां पर रामगढ़ अनुमंडल के डीएसपी अशोक कुमार शर्मा भी मौजूद थे.
मंदिर में घुसने से पहले लालू को ख्याल आया कि पैर भी धोने हैं. वह किनारे रखी एक बाल्टी के नजदीक गए और यहीं पर खाकी वर्दी पहने अफसर ने वह किया, जो पद और वर्दी की गरिमा के खिलाफ जाता है. डीएसपी अशोक कुमार शर्मा घुटनों के बल बैठ गए और घड़े के ऊपर रखे मग से पानी भरकर लालू प्रसाद यादव के पैर धोने लगे. इस दौरान लालू के सैकड़ों समर्थक आसपास मौजूद थे, मगर नंबर बनाने के फेर में अशोक शर्मा ने सबको पीछे छोड़ ये काम किया.