scorecardresearch
 

झारखंड के इन पुलिस अधिकारियों को मिलेगा अवॉर्ड, सिर कटी युवती की लाश मामले में दिखाई थी काबिलियत

झारखंड में टेरर फंडिंग केस की जांच से जुड़े रहे एनआईए के एसपी अमित सिंह और वर्तमान में धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या की जांच कर रहे सीबीआई के एएसपी विजय कुमार शुक्ला को भी यूपी के एक दोहरे हत्याकांड की जांच में लेकर यह अवॉर्ड दिया गया है.

Advertisement
X
गृह मंत्रालय देगा अवॉर्ड (फोटो- पीटीआई)
गृह मंत्रालय देगा अवॉर्ड (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन अवॉर्ड की घोषणा
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय 152 पुलिस अधिकारियों को देगा सम्मान

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवॉर्ड की घोषणा की गई है. रांची जिले के सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और ओरमांझी के तत्कालीन थानेदार सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो को यह अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवॉर्ड की घोषणा की है. देशभर से कुल 152 पुलिस पदाधिकारियों को यह अवॉर्ड दिया गया है. सीबीआई से सर्वाधिक पंद्रह, जबकि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से 11-11 अफसरों को एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवॉर्ड मिला है. 

Advertisement

झारखंड में टेरर फंडिंग केस की जांच से जुड़े रहे एनआईए के एसपी अमित सिंह और वर्तमान में धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या की जांच कर रहे सीबीआई के एएसपी विजय कुमार शुक्ला को भी यूपी के एक दोहरे हत्याकांड की जांच में लेकर यह अवॉर्ड दिया गया है.

ओरमांझी के साईनाथ यूनिवर्सिटी के पीछे एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी. युवती का सिर गायब था, ऐसे में उसकी पहचान और कातिल तक पहुंच पाना पुलिस के लिए चुनौती भरा था. लाश बरामदगी के बाद डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने काफी मेहनत के बाद युवती की पहचान सोफिया के तौर पर की.

शव बरामदगी के बाद सोफिया के माता-पिता से डीएन का मिलान कराया गया था. इसके बाद पुलिस कांके के बेलाल खान तक पहुंची. पुलिस ने काफी तकनीकी जांच के बाद बेलाल को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर सोफिया का सिर भी एक खेत से बरामद किया गया. हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को तब पुलिस मुख्यालय में भी सम्मानित किया गया था.

Advertisement

और पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में गए खिलाड़ियों पर इनाम की बौछार, किसी को सरकारी नौकरी तो किसी को कैश अवॉर्ड

जिस पुलिस अधिकारी श्याम किशोर महतो को एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवॉर्ड मिला है. उन्हें कुछ महीने पहले ओरमांझी थाना से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया था. वर्तमान में श्याम किशोर लाइन हाजिर ही हैं, उन्हें किसी थाना की जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

मगध-आम्रपाली कोल परियोजना, पीएलएफआई और माओवादियों के टेरर फंडिंग के अलग-अलग मामलों की जांच करने वाले एनआईए एसपी अमित सिंह को भी एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवॉर्ड मिला है. अमित सिंह के नेतृत्व में उग्रवादियों के बड़े टेरर फंडिंग के कई कांड का खुलासा और कार्रवाई एनआईए ने किया, जिसके बाद उग्रवादी संगठनों की कमर टूट गई थी.

 

Advertisement
Advertisement