scorecardresearch
 

झारखंड: 2,500 सहायक पुलिसकर्मी फिर करेंगे धरना प्रदर्शन, जानिए क्या हैं मांगें

12 नक्सल प्रभावित जिलों में संविदा के आधार बहाल 2,500 सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर फिर से आंदोलन शुरू करने वाले हैं. सहायक पुलिसकर्मियों ने 27 सितंबर से राजभवन और सीएम आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
सहायक पुलिसकर्मी फिर करेंगे धरना प्रदर्शन (पिछले साल के प्रदर्शन की फोटो)
सहायक पुलिसकर्मी फिर करेंगे धरना प्रदर्शन (पिछले साल के प्रदर्शन की फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2,500 सहायक पुलिसकर्मी फिर करेंगे धरना प्रदर्शन
  • सोरेन सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप
  • पिछले साल भी हुआ था विरोध प्रदर्शन

12 नक्सल प्रभावित जिलों में संविदा के आधार पर बहाल 2,500 सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर फिर से आंदोलन शुरू करने वाले हैं. सहायक पुलिसकर्मियों ने 27 सितंबर से राजभवन और सीएम आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

मांग नहीं माने जाने से नाराज सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि पिछले साल 12 सितंबर 2020 से 23 सितंबर 2020 तक मोरहाबादी मैदान में आंदोलन चला था. उस वक्त मंत्री मिथिलेश ठाकुर मिलने आए थे. उन्होंने भरोसा दिलाया था कि मांगों पर विचार के लिए जल्द ही पांच सदस्यीय कमेटी गठित होगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा. लेकिन इस दिशा में अबतक कुछ नहीं हुआ.

किस बात पर है विवाद?

सहायक पुलिसकर्मियों ने बताया कि तत्कालीन रघुवर सरकार के कार्यकाल में 12 नक्सल प्रभावित जिलों के 2,500 युवक-युवतियों को तीन साल की संविदा पर गृह जिला में सेवा देने के लिए रखा गया था. पिछले साल संविदा अवधि खत्म होने पर नौकरी से निकाले जाने की प्रक्रिया के खिलाफ आंदोलन हुआ था. इसके बाद एक साल के लिए संविदा बढ़ा दी गई थी. इसी बीच 2022 तक संविदा बढ़ा दी गई है. लेकिन अबतक मानदेय में किसी तरह का कोई इजाफा नहीं हुआ है. ऊपर से गृह जिला से हटाकर दूसरे जिलों में सेवा ली जा रही है. महंगाई इतनी बढ़ गई है कि दस हजार रूपये में परिवार को पालना मुश्किल हो रहा है. 

Advertisement

पिछले साल के प्रदर्शन में क्या हुआ?

पिछले साल 12 सितंबर को 2500 सहायक पुलिसकर्मियों ने मोरहाबादी मैदान में डेरा डंडा डाल दिया था. महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आंदोलन में शामिल हुई थीं. 18 सितंबर को बैरिकेडिंग किए जाने पर सहायक पुलिसकर्मी उग्र हो गए थे. बैरिकेडिंग को तोड़ दिया गया था. फिर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे गए थे. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. अब फिर से आंदोलन की घोषणा हुई है.अब देखना है कि प्रशासन और सिस्टम इस मामले को किस तरह हैंडल करता है.

Advertisement
Advertisement