झारखंड के रामगढ़ जिले में एक युवक की पेड़ से लटकी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह खबर जैसे ही लोगों को मिली तो जंगल में भीड़ जुट गई. घटनास्थल पर मृतक की बाइक, हेलमेट और जूता पड़ा मिला. सूचना मिलने पर कुजू पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पेड़ से उतरवाया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
पुलिस ने बताया कि जंगल में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके शव की शिनाख्त मंगरदहा गांव के सीसीएल कर्मी मुकेश गंजू (32 साल) के रूप में की गई. वह सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) कुजू एरिया में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने मौके से मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया और अपनी तफ्तीश में जुट गई.
अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या? इस मामले में कुजू ओपी के एसआई कमल भगत ने बताया कि सूचना मिली की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है. जांच के बाद पता चलेगा यह हत्या है या आत्महत्या.
वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पिता बलकू गंजू अपने बेटे की लाश देखकर फूट-फूटकर रोने लगे. मृतक के दोस्त अमित कुमार ने बताया कि मुकेश काफी सीधा सादा था और काफी पढ़ाई में तेज भी था. हम लोग साथ में ही पढ़े हैं और साथ में ही ड्यूटी करते थे. इसकी इस तरह से लाश मिलने से हम काफी हैरान हैं. देखें Video:-