scorecardresearch
 

झारखंड: दशहरा मेला घूमने जा रहे 7 लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक परिवार के चार सदस्यों समेत 5 की मौत

झारखंड के रामगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बुधवार को कोयला लदे ट्रक ने सात लोगों को रौंदा. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. ये सभी लोग दशहरा मेला घूमने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार लोग एक ही परिवार के हैं.

Advertisement
X
रामगढ़ में हुआ हादसा, मरने वालों में एक चार लोग एक ही परिवार के (सांकेतिक फोटो)
रामगढ़ में हुआ हादसा, मरने वालों में एक चार लोग एक ही परिवार के (सांकेतिक फोटो)

झारखंड के रामगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बुधवार को कोयला लदे ट्रक ने सात लोगों को रौंदा. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. ये सभी लोग रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए वे नया नगर स्थित दशहरा मेला आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक पतरातू के एसडीपीओ बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मरने वालों में दो महिलाओं और एक बच्चा भी शामिल है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अधिकारी ने कहा कि सात लोग रामगढ़ शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर हेहल गांव के पास रामगढ़-पतरातू राज्य राजमार्ग पर शाम करीब चार बजे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.

लोगों ने जाम किया हाईवे, ड्राइवर पर एक्शन की मांग

वहीं हादसे से नाराज सैकड़ों स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हाई वे जाम कर दिया है. रामगढ़ के उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) मोहम्मद जावेद हुसैन (आईएएस) ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों की एक टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

आरोपी चालक फरार, पुलिस ने जब्त किया ट्रक

एसडीओपी बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं घायलों का रामगढ़ के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

4 अक्टूबर: वडोदरा में वायु सेना स्टेशन के पास हादसा, 7 मरे

गुजरात के वडोदरा में वायु सेना स्टेशन दार्जीपुरा के पास मंगलवार को ऑटो रिक्शा और ट्रेलर ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए हर मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये के मुआवजा, घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ था. सूरत से अहमदाबाद जा रहे ट्रेलर चालक ने अचानक एक कार को सामने आने पर स्टीयरिंग मोड़ा था, जिससे वह ट्रेलर पर से अपना निंयत्रण खो बैठा था. उसी समय रॉन्ग साइड से आ रहे ऑटो रिक्शा से जा टकराया था.

Advertisement
Advertisement