झारखंड की राजधानी रांची में रांची-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेड़ो इलाके में कल रात हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कल रात रांची गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक विवाह समारोह से लौट रहे एक ऑटो को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
बेड़ो के जामटोली गांव में बारात में आए कुछ लोग जब वापस अपने मठतुरी अंबा गांव लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना में शामिल ट्रक का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.