झारखंड के लोहरदगा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. यह हादसा सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के हेसाग गांव के पास हुआ.
करीब एक दर्जन लोग ईंट से भरे ट्रैक्टर पर सवार होकर अपनी मंजिल की ओर जा रहे थे. ट्रैक्टर सेरेंगदाग से पहाड़ डांडू की ओर जा रहा था. जैसे ही यह हेसाग बत्रू पुल के पास पहुंचा, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर पलट गया.
मृतकों की पहचान
हादसे में 12 वर्षीय मनीष उरांव और 10 वर्षीय छोटू लोहरा की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों तुरियाडीह गांव के निवासी थे. हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया.
जिला सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने बताया कि घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.