scorecardresearch
 

झारखंड के साहिबगंज में महिला की जमीन, पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदारों से 1.20 करोड़ में खरीदने का दावा... जानें क्या है मामला

जमीन के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिए आवेदन में बताया कि जमीन खासमहाल की है. जिसका दाग नंबर 509 है. लोगों की मांग है कि इस जमीन मालिक का कोई वारिस नही है. लिहाजा उक्त जमीन को जिला प्रशासन अपने कब्जे में ले. जमीन खरीद बिक्री की जांच हो.

Advertisement
X
 सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के साहिबगंज में एक महिला के निधन के बाद उसकी जमीन को लेकर माहौल गरमा गया है. दावा किया जा रहा है कि महिला के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते है, उन्हें एक करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान कर महिला की जमीन खरीद ली गई है. अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती से मिलकर स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान में रहने वाले लोगों को पैसे भेजने और जमीन पर मालिकाना दावा करने वालों के खिलाफ जांच की मांग की है.

Advertisement

दरअसल, नगर परिषद क्षेत्र के एलसी रोड स्तिथ मौजा कजरोटिया दाग नंबर 510, जेबी नंबर 234 वाली जमीन मुसर्रत तहसीन के नाम से दर्ज है. महिला का निधन 29 जनवरी 2021 को हो गया था, उनके पति वकील थे, उनका निधन भी पहले ही हो गया था. जमीन मालिक का कोई वारिस नहीं है. उनके परिजन पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहते हैं. अब एक स्थानीय दबंग द्वारा जमीन हड़पने की साजिश की जा रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने उपायुक्त हेमंत सती से मिलकर भारत सरकार शत्रु संपति अधिनियम 2017-18 के तहत कार्रवाई की मांग की है.

जमीन के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिए आवेदन में बताया कि जमीन खासमहाल की है. जिसका दाग नंबर 509 है. लोगों की मांग है कि इस जमीन मालिक का कोई वारिस नही है. लिहाजा उक्त जमीन को जिला प्रशासन अपने कब्जे में ले. जमीन खरीद बिक्री की जांच हो, मालिक के हस्ताक्षर की जांच हो, कागजात की हाईलेवल जांच की जाए. सरकार उक्त जमीन को अपने अधिकार में लेकर समाज के हित में अल्पसंख्यक धर्मशाला, विवाह भवन बनाए, जिससे समाज के सभी लोगों को इसका लाभ मिले. 

Advertisement

विवादित जमीन की जांच का जिम्मा उपायुक्त हेमंत सती ने सदर एसडीओ को सौंप दिया है. एसडीओ को एक माह के अंदर दोनों पक्षों को बुलाकर जांच करने को कहा है. इसके बाद रिपोर्ट देने को कहा गया है. इस संबंध में उपयुक्त हेमंत सती ने कहा कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है. उन्होंने इसकी जांच सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दी है, जमीन से संबंधित सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी, जो भी कानूनी कार्रवाई करनी होगी की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement