scorecardresearch
 

झारखंड में 2 वर्षों में ही धंस गए 95 हजार में से 11 हजार कुएं, 180 करोड़ के घोटाले का आरोप

अगर आपने 2009 में रिलीज श्‍याम बेनेगल की फिल्‍म 'वेल डन अब्‍बा' देखी है तो आप कुएं के निर्माण में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार की एक कहानी देख चुके हैं. पर्दे की इस कहानी का असल जिंदगी में दोहराव या यूं कहे कि इसका पार्ट टू इन दिनों झारखंड में चल रहा है.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन की फाइल फोटो
हेमंत सोरेन की फाइल फोटो

अगर आपने 2009 में रिलीज श्‍याम बेनेगल की फिल्‍म 'वेल डन अब्‍बा' देखी है तो आप कुएं के निर्माण में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार की एक कहानी देख चुके हैं. पर्दे की इस कहानी का असल जिंदगी में दोहराव या यूं कहे कि इसका पार्ट टू इन दिनों झारखंड में चल रहा है.

Advertisement

कुओं के निर्माण में मचे लूट और भ्रष्टाचार की इस कहानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां बीते दो वर्षों में बनाए गए 95 हजार कुंओं में से 11 हजार जमीन के भीतर धंस गए हैं. मनरेगा के तहत बनाए गए इन सरकारी कुओं का निर्माण राज्य के कल्याण विभाग और REO द्वारा किया गया. आरोप है कि 2010-11 के बीच बनाए गए इन कुओं के खेल में करीब 180 करोड़ रुपये वारे-न्यारे हो गए है.

उदाहरण के तौर पर रांची के रातू इलाके के लहना पंचायत में मनरेगा के तहत बीते दो वर्षों में 25 कुएं बनवाए गए. भ्रष्‍टाचार की भेंट चढ़े इन कुओं में से आज 10 कुएं या तो धंस गए हैं या अधूरे पड़े हैं. ये बानगी महज एक पंचायत की है. दरअसल, दो साल पहले बीजेपी की सरकार ने खेतों में बेहतर सिंचाई के लिए एक लाख कुआं बनाने की योजना धरातल पर उतारी थी. लेकिन आरोप है कि जिम्मेवार अफसरों ने कुएं के पानी से खेतों की प्‍यास बुझाने की बजाय अपनी सूखी जेब को गीला करना ज्‍यादा जरूरी समझा. ना सिर्फ अफसर बल्कि इस दौरान बिचौलिए भी हावी रहे और सूखे से पीड़ित किसानों के खेत बंजर के बंजर रह गए.

Advertisement

घटिया साम्रगी और जगह के चुनाव में हुई धांधली
खस्‍ताहाल कुओं का दंश झेल रहे किसानों आरोप है कि कुओं के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्‍तेमाल किया गया है. यही नहीं कुआं बनाने की जगहों के चुनाव में भी जमकर धांधली हुई है. इनमें कई कुएं ऐसी जगहों पर बनाए गए हैं, जहां से शायद ही किसी को कोई लाभ हो. यानी कागजी खानापूर्ति कर करोड़ों रुपये भ्रष्‍टाचार के गटर में बहा दिए गए.

कमिटी बनी, रिपोर्ट भी आई, लेकिन...
ऐसा नहीं है कि सरकार को इसकी खबर नहीं है. विधानसभा में कुओं का मामला उठने के बाद इस घोटाले की जांच के लिए एक विधानसभा कमिटी का गठन किया गया था. कमिटी ने इस ओर अपनी रिपोर्ट भी दी, जिसमें निर्माण से जुड़े विभागों पर कार्रवाई की बात कही गई. वहीं, सरकार इस पर अलग से जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

क्‍या कहते हैं आंकड़ें
प्रदेश में 2011-12 में कुल 94689 कुएं बनाए गए थे. आंकड़ों के मुताबिक एक कुआं के निर्माण में एक लाख साठ हजार रुपये का खर्च आया. इस तरह सभी कुओं के निर्माण में करीब 15 अरब रुपये की लागत आई. अब महज दो साल बाद इनमें से लगभग 11 हजार कुएं धंस चुके हैं. आरोप है कि इस खेल में करीब 180 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.

Advertisement

सोशल ऑडिट टीम का गठन नहीं
प्रदेश के लिए सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि यहां स्वतंत्र सोशल ऑडिट टीम का गठन अभी तक नहीं हुआ है. यही नहीं, राज्य में मनरेगा के कार्यों की क्वालिटी मॉनिटरिंग की भी कोई व्यवस्था नहीं है. झारखंड में भ्रष्‍टाचार और घोटाले का यह पहला मामला नहीं है. अब तक लूट, गबन और भ्रष्टाचार के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कुछ पर जांच भी चल रही है. लेकिन फिर भी इन मामलों में कमी नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement