scorecardresearch
 

झारखंड: बेटे ने कॉन्ट्रैक्ट किलर से कराई थी पिता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक सप्ताह पहले गोली मारकर हत्या कर दिए गए एक स्टूडियो मालिक की पहली पत्नी के छोटे बेटे को हत्या का साजिशकर्ता पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक सप्ताह पहले गोली मारकर हत्या कर दिए गए एक स्टूडियो मालिक की पहली पत्नी के छोटे बेटे को हत्या का साजिशकर्ता पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. अपने पिता से पहली पत्नी और उसके बच्चों की कथित उपेक्षा करने के आरोप में रंजिश रखने वाले बेटे राकेश गोराई के अलावा दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को भी गिरफ्तार किया गया है. 13 जनवरी की सुबह दिलीप गोराई (60) की चांडिल के व्यस्त बाजार में उनके स्टूडियो के अंदर मोटरसाइकिल सवार दो हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

राकेश का इलाके में व्यवहार अच्छा था
चांडिल के उप-मंडल पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि राकेश इलाके में अच्छे व्यवहार वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. वह अपनी बीमार मां की देखभाल करने के लिए बाजार में मछली बेचकर अपनी आजीविका चलाते थे. मां को उनके पति द्वारा कथित रूप से उपेक्षित किया जाता था.

बिन्हा ने बताया कि राकेश के भाई की करीब एक साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और उसे अकेले ही अपनी मां के इलाज पर काफी खर्च करना पड़ा. मां हृदय रोगी थी. 
एसडीपीओ ने बताया, 'उसे अपने पिता से कोई आर्थिक मदद नहीं मिल रही थी, जिनकी दूसरी पत्नी से चार बच्चे अच्छे-खासे जीवन जी रहे थे और मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. एक बेटा रेलवे में नौकरी करता था.' 

Advertisement

65,000 रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलर बुलाया
बिन्हा ने बताया कि अपनी मां और उसके दो बच्चों के साथ पिता के व्यवहार से नाराज राकेश ने उसे खत्म करने के लिए 65,000 रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलर को किराए पर लिया. 13 जनवरी की सुबह दो हत्यारे स्टूडियो में घुसे और दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी. जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement