झारखंड के देवघर जिले के वैद्यनाथ धाम मंदिर में सोमवार सुबह हुई भगदड़ में दस श्रद्धालुओं के मारे जाने के बाद जिला उपायुक्त अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक(एसपी) पी मुरूगन और स्वास्थ्य विभाग के दो दूसरे अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
झारखंड के गृह सचिव एन एन पांडे ने कहा, ‘डीसी और एसपी को काम में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति की जांच के बाद यह फैसला लिया. समिति ने उन परिस्थितियों की मौके पर जांच की जिनके कारण शहर के बेलाबागान में यह हादसा हुआ.
दुमका के पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला का तबादला कर उन्हें देवघर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया जबकि झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवर को उपायुक्त के तौर पर भेजा गया. पांडे ने कहा कि दोनों अधिकारी महीने भर चलने वाले ‘श्रावणी मेला’ के अंत तक बने रहेंगे.
'प्रशासन ने बरती लापरवाही'
गृह सचिव ने कहा कि देवघर के
अस्पताल प्रशासन की ओर से भी लापरवाही बरती गयी थी जिसके बाद देवघर
के सिविल सर्जन दिवाकर कामत और श्रेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक प्रसाद को
भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
सरकार ने पहले कहा था कि पांडे के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय समिति
घटना की जांच करेगी लेकिन बाद में एक और अधिकारी को टीम में शामिल
किया गया.
इनपुट भाषा