15 नवम्बर को झारखण्ड के 18वें स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम के लिए पूरे रांची शहर को सजाया गया है. इस मौके पर राज्य सरकार करीब 5,000 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण करेगी. मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में लाभुकों को उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना, स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना, दुधारू गाय वितरण योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना, झारखंड राज्य आजीविका मिशन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिसंपत्ति प्रदान की जायेगी.
2500 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ
इस दिन करीब 2500 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ भी किया जायेगा. इन योजनाओं में मुख्य तौर पर जोहार योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत इसी दिन की जाएगी. वहीं 108 एंबुलेंस योजना, मानकी मुंडा और ई-विद्या वाहिनी योजना के अंतर्गत 40,000 शिक्षकों को टैब दिये जायेंगे. कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कॉलेज के प्राचार्य, डॉक्टर्स व पुलिस मुख्यालय में अनुकंपा के आधार पर नियुक्त आरक्षियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. स्थापना दिवस समारोह में शाम को विख्यात गायक और संगीतकार सलीम और सुलेमान की जोड़ी मोरहाबादी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम पेश करेगी.
राष्ट्रपति की सुरक्षा के चाक-चौकस प्रबंध
राष्ट्रपति की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. झारखंड स्थापना दिवस समारोह और राष्ट्रपति की सुरक्षा में 1100 जवान, डीएसपी और पुलिस पदाधिकारी लगाये गए है. इनमें 600 जवानों की प्रतिनियुक्ति दूसरे जिलों से रांची में की गयी है, जिनमें 400 जवान लाठी-पार्टी और 200 सशस्त्र बल है.
साथ ही रांची जिले के 500 जवान व पुलिस पदाधिकारियों को भी लगाया लगाया गया है. जिला पुलिस के पदाधिकारियों के अलावा 15 डीएसपी, 18 इंस्पेक्टर, 68 दारोगा और 96 जमादार को सुरक्षा में शामिल किया गया है. स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने के बाद राष्ट्रपति बहूबाजार के समीप योगदा सत्संग आश्रम जायेंगे, जहां से वे दोपहर बाद दिल्ली के रवाना हो जायेंगे.