scorecardresearch
 

तबरेज के पिता की भी हुई थी मॉब लिंचिंग? चाचा ने दावे की खोली पोल

झारखंड में भीड़ की हिंसा का शिकार हुए तबरेज अंसारी के चाचा मरसूद आलम ने उस दावे की पोल खोल दी, जिसमें कहा जा रहा था कि 15 साल पहले तबरेज के पिता की भी मौत मॉब लिंचिंग के दौरान हुई थी.

Advertisement
X
तबरेज अंसारी के चाचा मरसूद आलम (फोटो-ANI)
तबरेज अंसारी के चाचा मरसूद आलम (फोटो-ANI)

Advertisement

झारखंड में भीड़ की हिंसा का शिकार हुए तबरेज अंसारी के चाचा मरसूद आलम ने उस दावे की पोल खोल दी, जिसमें कहा जा रहा था कि 15 साल पहले तबरेज के पिता की भी मौत मॉब लिंचिंग के दौरान हुई थी. तबरेज के चाचा ने कहा कि दोस्तों के साथ विवाद के बाद उसके (तबरेज) पिता की हत्या हुई थी.

मरसूद आलम ने कहा कि मैं ऐसी खबरों का खंडन करता हूं, जिसमें कहा जा रहा है कि तबरेज की ही तरह उसके पिता की 15 साल पहले मॉब लिचिंग के दौरान हत्या कर दी गई थी. दोस्तों के साथ विवाद के बाद 15 साल पहले हत्या हुई थी और हमें उनका शव एक हफ्ते बाद मिला था.

बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 15 साल पहले तबरेज अंसारी के पिता मस्कूर अंसारी भी भीड़ की हिंसा का शिकार हो गए थे. दावे के मुताबिक जमशेदपुर के बागबेड़ इलाके में चोरी करते हुए मस्कूर को भीड़ ने पकड़ लिया था. एक स्थानीय नेता के मुताबिक पहचान के बाद वह मस्कूर के शव को उसके गांव वापस लाने के लिए जमशेदपुर गए थे.

Advertisement

भीड़ की हिंसा का शिकार हुआ तबरेज अंसारी

झारखंड के खरसवां में चोरी करने के शक में भीड़ ने तबरेज अंसारी पर जमकर हमला किया था. पुलिस को सौंपने से पहले भीड़ ने उसकी 18 घंटे से ज्यादा पिटाई की. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. तबरेज अंसारी 24 साल का था.

पीएम मोदी ने की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को झारखंड में हुए मॉब लिंचिंग की निंदा की. उन्होंने राज्यसभा में कहा कि एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना से मुझे दुख हुआ है, लेकिन इसके लिए पूरे प्रदेश पर आरोप लगाना गलत है.

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Advertisement
Advertisement