17 साल की एक लड़की ने हिम्मत दिखाई और अपने परिवार के फैसले के खिलाफ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलीं. पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वालीं डॉली कुमारी ने सीएम दास को बताया कि वह आगे पढ़ना चाहती हैं लेकिन उसके परिवार वालों ने उसकी शादी करने का फैसला किया है. डॉली ने सीएम से आवेदन किया कि वह उनके पिताजी से फोन पर बात करें और उसकी शादी रुकवाएं.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को अपने आवास पर लोगों से मिल रहे थे, तभी डॉली ने भी उनसे भेंट की और अपनी समस्या रखी. सीएम दास ने डॉली की इच्छा शक्ति को देखते हुए तुरंत ही फोन पर उसके पिताजी से बात की और शादी टालने की सलाह दी.
डॉली के पिताजी कैलाश कुमार पंडित कोडरमा जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. जब उनके फोन पर यह आवाज आई, 'मैं रघुवर दास बोल रहा हूं ' तो वह आश्चर्यचकित हो गए. सीएम दास ने उनसे बेटी की पढ़ाई जारी रखने और फिलहाल शादी टालने की सलाह दी. हालांकि डॉली के पिताजी ने अगले साल सेवानिवृत होने और अपनी वित्तीय समस्या का हाल मुख्यमंत्री से साझा किया.
सीएम दास ने रांची के डिप्टी कमिश्नर को डॉली के परिवार से मिलने और उसकी पढ़ाई में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने देने का निर्देश दिया. इससे पहले भी गुमला की एक 13 साल की एक लड़की के अपनी शादी के खिलाफ जिला प्रशासन से मदद लेने और पढ़ाई जारी रखने पर मुख्यमंत्री दास ने उसकी मदद की थी.