झारखंड के रामगढ़ जिले में एक पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार देर रात गोला थाना क्षेत्र में हुआ.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद मृतकों के गांव में मातम छाया हुआ है. मृतकों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई है.
इस दुर्घटना को लेकर गोला थाने के प्रभारी अभिषेक प्रसाद ने बताया कि गश्ती वाहन के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर मृतक युवक के पिता तीरु मांझी की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है.
शिकायत में तीरु मांझी ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे और उसके साथी की मौत पुलिस गश्ती वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और गश्ती वाहन की चपेट में आ गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना कैसे हुई और इसमें किसकी गलती थी.'
दुर्घटना के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं और बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है, और पुलिस इस मामले की गहन जांच करने का आश्वासन दे रही है. अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.