scorecardresearch
 

भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जहां कोई भी आकर बस जाए: झारखंड में बोले शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य प्रायोजित घुसपैठ झारखंड के लिए एक गंभीर खतरा है. उन्होंने कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जहां कोई भी आकर बस जाए.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान- फाइल फोटो
शिवराज सिंह चौहान- फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य प्रायोजित घुसपैठ झारखंड के लिए एक गंभीर खतरा है. उन्होंने कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जहां कोई भी आकर बस जाए. रांची में एक रैली को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, 'भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जहां कोई भी आकर बस जाए. विदेशी घुसपैठिए झारखंड के लिए गंभीर खतरा हैं. यह देश हमारा है- हमारी जमीन, पानी, जंगल, नदियां, पहाड़ और खेत. हम किसी और को इन्हें हमसे छीनने नहीं देंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठिए राज्य में आ रहे हैं और आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं. उन्होंने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन पर घुसपैठ को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

'झामुमो घुसपैठियों को वोट बैंक मानता है'
शिवराज ने कहा, 'झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानता है. वोट के लालच में वे उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करा रहे हैं, उन्हें आधार कार्ड और राशन कार्ड जारी कर रहे हैं. स्थिति यह है कि संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत रह गई है.' 

चौहान ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आते ही नागरिकता रजिस्टर बनाया जाएगा और विदेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि गौ तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी.

झारखंड की आरक्षित सीटें
झारखंड विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, जामा, घाटशिला, पोटका, सरायकेला, चाईबासा, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, खिजरी, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, लोहरदगा, मनिका और कोलेविरा सीटें आरक्षित हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement