scorecardresearch
 

Jharkhand: देसी बमों के होल सेलर के घर धमाकों से दहला गांव

झारखंड के पाकुड़ (Jharkhand pakud) में अवैध रूप से देसी बम बनाते समय बमों के होल सेलर के घर धमाका हो गया. इससे पूरा गांव दहल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस इस घटना के एक आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है. एक अन्य की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
अवैध देसी बम के होल सेलर के घर धमाकों से दहला गांव, जांच में हुआ ये खुलासा. (Representative image)
अवैध देसी बम के होल सेलर के घर धमाकों से दहला गांव, जांच में हुआ ये खुलासा. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
  • किस्मत लखनपुर में हो गया था विस्फोट

झारखंड के पाकुड़ (Pakud) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किस्मत लखनपुर गांव के डोम पाड़ा में बम बनाते समय विस्फोट हो गया. इस धमाके से पूरा गांव दहल गया. मामले की जानकारी के बाद मुफ्फसिल पुलिस ने बगल के गांव फरसा से सुकू शेख को गिरफ्तार किया. मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार, सुकू शेख को बन बनाने में महारत हासिल है. सुकू शेख ने अपने भतीजे लालचंद शेख के कहने पर 9 देसी बम बनाने की बात कही है. अब पुलिस सुकू शेख के भतीजे की तलाश कर रही है. पुलिस ने बम बनाने का सामान उसके घर से बरामद किया है. सुकू शेख बम बनाने का धंधा कई साल से कर रहा है.

Advertisement

'तापमान अधिक होने और गलती की वजह से हो गया विस्फोट'
पुलिस का कहना है कि सुकू शेख अपने घर में बम बना रहा था. इसी दौरान काफी गर्मी होने और उसकी एक छोटी सी भूल की वजह से विस्फोट हो गया. पुलिस की मानें तो पश्चिम बंगाल काफी निकट होने के कारण आए दिन सुकू शेख को बम बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता था. पाकुड़ के अलावा पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर बम बनाकर सप्लाई करने का काम शुरू से किया करता था.

जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे सभी आरोपी

मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डोम पाड़ा गांव में बम विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां पहुंचकर छानबीन की तो बम बनाने का अवशेष और विस्फोट होने का प्रमाण मिला. फिलहाल आरोपी सुकू शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके भतीजे की तलाश की जा रही है. बम बनाने वाले सुकू शेख से संबंध रखने वाले लोगों को भी चिह्नित कर कार्रवाई की दिशा में काम किया जा रहा है. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

पाकुड़ से इनपुट के साथ कुंदन

Advertisement
Advertisement