झारखंड के पलामू जिले में काला जादू के चक्कर में एक चाची ने अपने आठ साल के भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना रविवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के सल्तुआ गांव में हुई. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की मां कविता देवी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी ननद सुनीता देवी ने उनके आठ साल के बेटे को घर से बुलाकर ले गई और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि कविता देवी की शिकायत पर पुलिस ने सुनीता देवी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी सुनीता ने स्वीकार किया कि उसे शक था कि बच्चे की दादी ने उसके पांच महीने के बेटे की जादू-टोने में जान ले ली थी. आरोपी का दावा है कि 28 नवंबर को उसके बेटे की मौत के पीछे जादू-टोना जिम्मेदार है. इस शक के कारण उसने अपने भतीजे की हत्या बदले की भावना से की.
खेत ले जाकर की बच्चे की हत्या
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुनीता ने बच्चे को एक खेत में ले जाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एमएमसीएच) भेज दिया है.
इस घटना ने झारखंड में डायन कुप्रथा और अंधविश्वास को फिर से सामने ला दिया है, राज्य के कई हिस्सों में अभी भी यह कुप्रथा फैली हुई है, जिसके कारण निर्दोष लोगों की जान जाती है. अधिकारी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस हत्या में और कौन-कौन शामिल हो सकता है.