scorecardresearch
 

Mahua Manjhi Accident: सड़क हादसे में घायल हुईं महुआ मांझी, महाकुंभ से लौट रही थीं JMM सांसद

झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्य सभा सांसद महुआ मांझी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक वह महाकुंभ से लौट रही थीं. लातेहार के होटवाग गांव में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और महुआ मांझी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Advertisement
X
सड़क हादसे में घायल हुईं महुआ मांझी (फाइल फोटो)
सड़क हादसे में घायल हुईं महुआ मांझी (फाइल फोटो)

झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्य सभा सांसद महुआ मांझी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक वह महाकुंभ से लौट रही थीं. लातेहार के होटवाग गांव में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और महुआ मांझी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Advertisement

घटना नेशनल हाइवे-39 पर बुधवार सुबह करीब चार बजे की है. राज्य सभा सांसद महुआ मांझी महाकुंभ में स्नान कर प्रयागराज से लौट रही थीं कि रास्ते में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार महुआ मांझी को गंभीर चोटें आई हैं.

रांची रिम्स किया गया रेफर

प्राथमिक इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बता दें कि महुआ मांझी हिन्दी की बड़ी साहित्यकारों में से एक हैं और समाजसेवा के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है. वह हेमंत सोरेन के परिवार की करीबी मानी जाती हैं और लंबे समय से जेएमएम महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं.

रांची से JMM ने दिया था टिकट

जेएमएम ने पिछले विधानसभा चुनाव में महुआ मांझी को रांची सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह से हार का सामना करना पड़ा था. सीपी सिंह ने जेएमएम प्रत्याशी महुआ मांझी को करीब 22000 वोटों से मात दी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement