scorecardresearch
 

'गंभीरता के साथ माफी मांगें इरफान अंसारी, न कि दांत चियार कर', JMM के आंतरिक टकराव पर बोले प्रवक्ता

जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'मंत्री शुदिव्य सोनू की बौद्धिक श्रेष्ठता, ज्ञान, शालीनता और धैर्य के सामने इरफान अंसारी आपकी कोई तुलना नहीं है. आप बस चिरकुटई ही कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप उनसे माफी मांगें वो भी सदन में पूरी गंभीरता से ना कि दांत चियार कर.'

Advertisement
X
JMM प्रवक्ता तनुज खत्री
JMM प्रवक्ता तनुज खत्री

झारखंड विधानसभा में एक सवाल के जवाब पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और संसदीय कार्य मंत्री शुदिव्य सोनू के बीच भिड़ंत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इरफान अंसारी ने कांग्रेस विधायक दल नेता के प्रदीप यादव के सवाल का जवाब अटपटे ढंग से दिया था.

Advertisement

जब प्रदीप यादव ने पूछा कि मंत्री बताएं कि गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज कब बना तो उस पर मंत्री ने कहा कि प्रदीप यादव पांच बार के विधायक हैं. वो बेहतर जानते होंगे कि नर्सिंग कॉलेज कब बना. इस पर शुदिव्य सोनू ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि वो प्रदीप यादव के सवाल का ऑब्जेक्टिव जवाब दें, कटाक्ष की भाषा न बोलें. उन्हें मर्यादा में जवाब देना चाहिए.

भड़क गए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी

शुदिव्य सोनू नेता सदन हेमंत सोरेन और संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर की गैर-मौजूदगी में संसदीय कार्य मंत्री का प्रभार संभाल रहे थे. उनकी टिप्पणी पर इरफान अंसारी भड़क गए. उन्होंने कहा कि यह प्रदीप यादव और उनके बीच का मामला था. शुदिव्य जी ज्यादा जानकार है. हर मामले में फुदकते हैं. इस पर शुदिव्य ने कहा कि सदन किसी की व्यक्तिगत संपति नहीं है. यहां लोकाचार और सिर्फ लोकाचार की बात होनी चाहिए.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की इस तरह की भाषा से जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री बेहद नाराज हैं. उन्होंने कहा कि सदन में इरफान को शुदिव्य से गंभीरता के साथ माफी मांगनी चाहिए. वह चिरकुटई की फितरत से बाज आएं.

'पूरी गंभीरता से माफी मांगे'

उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'मंत्री शुदिव्य सोनू की बौद्धिक श्रेष्ठता, ज्ञान, शालीनता और धैर्य के सामने इरफान अंसारी आपकी कोई तुलना नहीं है. आप बस चिरकुटई ही कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप उनसे माफी मांगें वो भी सदन में पूरी गंभीरता से ना कि दांत चियार कर.' कांग्रेस की तरफ से इरफान अंसारी के बचाव में कोई नहीं आया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement