scorecardresearch
 

जीत पर हर्ष फायरिंग करते दिखे झामुमो समर्थक, जुटाई भीड़

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विजय जुलूस में किसी भी तरह के आग्नेयाशास्त्र का प्रदर्शन पर प्रतिबंध है, और साथ ही यह आदर्श आचार संहिता का उल्ल्घंन भी है. इस बाबत पूछे जाने पर एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि मामला गंभीर है मगर अभी उनके संज्ञान में मामला नहीं है.

Advertisement
X
JMM Supporters
JMM Supporters
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विजय जुलूस में किसी भी तरह के आग्नेयाशास्त्र का प्रदर्शन पर प्रतिबंध है
  • एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जायेगी

सत्‍ता का नशा कितना खतरनाक हो सकता है इसका ताज़ा उदाहरण आज झारखण्‍ड के दुमका में देखने को मिला. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन की जीत की घोषणा होते ही COVID दिशानिर्देशों को ताक पर रखकर भीड़ भी जमा हुई और खुशी का इज़हार करने के लिए हर्ष फायरिंग भी देखने को मिली. तस्‍वीरों में पार्टी  समर्थक बंदूक लहराते और जश्‍न मनाते साफ नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दुमका से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत की घोषणा के बाद इंजीनियरिंग कालेज गेट के नज़दीक सैकड़ों झामुमो समर्थकों का जमावाड़ा लग गया. लोग झामुमो व बंसत सोरेन के समर्थन में नारे लगाने लगे. इसी बीच भीड़ से दो - तीन बंदूकधारी निकले और उन्‍होंने हवा में बंदूक लहराना शुरू कर दिया. इसी बीच एक बंदूकधारी ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इतनी भीड़ में भी वह कई राउंड हवाई फायरिंग करता रहा.

 

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विजय जुलूस में किसी भी तरह के आग्नेयाशास्त्र का प्रदर्शन पर प्रतिबंध है, और साथ ही यह आदर्श आचार संहिता का उल्ल्घंन भी है. इस बाबत पूछे जाने पर एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि मामला गंभीर है मगर अभी उनके संज्ञान में मामला नहीं है. पता लगने कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. उन्‍होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर झामुमो कार्यकर्ता को निर्धारित धाराओं के तहत बुक किया जाएगा और किसी भी अपराधी बख्‍शा नहीं जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement