जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में झारखंड विधानसभा के अवर मुख्य सचिव मो शमीम और उनके दो बेटों को SIT ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से कई ब्लैंक चेक के साथ एडमिट कार्ड भी कार्ड बरामद किए गए हैं. इस मामले में दर्जनों लोग पुलिस के रडार पर हैं। और पुलिस इससे संबंधित जांच कर रही हैं. इस नेक्सस के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े होने के सुराग पुलिस को मिले है.
मालूम हो कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए 4 टीम बनाई गई है जिसमें 3 आईपीएस ऑफिसरों के साथ डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के भी पदाधिकारियों को जांच का जिम्मा दिया गया है.
इस पूरे मामले को लेकर जेएसएससी की तरफ से मामले की जांच को लेकर आवेदन दिया गया था, जिसे रांची पुलिस ने गंभीरता से लिया. प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर छात्रों का भी उग्र प्रदर्शन देखने को मिला था.