scorecardresearch
 

कल्पना सोरेन के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, 56 लाख की कार, 91 लाख की ज्वलेरी

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 38 साल की हैं और उनके पास सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ डिस्टेंस लर्निंग से एमबीए की डिग्री है. उन्होंने बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी उड़ीसा से बीटेक भी किया है. उन्होंने 2006 में हेमंत सोरेन से शादी की. कल्पना सोरेन ने 5,51,51,168 रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है.

Advertisement
X
नामांकन के दौरान कल्पना सोरेन
नामांकन के दौरान कल्पना सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने राजनीति के क्षेत्र में अपना पहला कदम रख दिया है. उन्होंने 20 मई को होने वाले आगामी उपचुनाव लड़ने के लिए गांडेय निर्वाचन क्षेत्र से सोमवार 29 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कल्पना सोरेन के नामांकन के दौरान सीएम चंपई सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, सांसद महुआ माझी, जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू, मंत्री आलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर, बादल, सत्यानंद भोक्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Advertisement

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 38 साल की हैं और उनके पास सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ डिस्टेंस लर्निंग से एमबीए की डिग्री है. उन्होंने बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी उड़ीसा से बीटेक भी किया है. उन्होंने 2006 में हेमंत सोरेन से शादी की. कल्पना सोरेन ने 5,51,51,168 रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है.

एफडी और रेकरिंग डिपॉजिट में भी लगाया पैसा
उनके पास एफडी और रेकरिंग डिपॉजिट सहित नकद 85,20,635 रुपये है. शेयर, डिबेंचर और बॉन्ड में उनका 61,46,374 रुपये का निवेश है. कल्पना सोरेन ने एनएसएस, डाक बचत, बीमा पॉलिसी और वित्तीय संस्थानों में 63,30,995 रुपये निवेश किए हैं. उनकी कार की मौजूदा कीमत 56,20,138 रुपये है. कल्पना सोरेन के पास 91,97,352 रुपये का आभूषण है.

इसके अलावा उनके पास कमर्शियल बिल्डिंग है जो
1.सोहराय भवन,
2. हरमू में एक और इमारत
3. ईडेन गर्ल्स हॉस्टल (लालपुर रांची)
डीएफएल सिटी फेज 1, हरियाणा में 2421.88 वर्ग फुट से अधिक की एक आवासीय इमारत है.

Advertisement

कल्पना का राजनीति में प्रवेश क्षेत्र की स्थानीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण क्षण है. राजनीतिक परिदृश्य में पहली बार कदम रखने वाली कल्पना अपने पति की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, राजनीति में उतरने का निर्णय अचानक नहीं लिया गया. कल्पना अपने पूरे राजनीतिक जीवन में अपने पति के राजनीतिक प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लेती रही हैं. नामांकन के बाद झामुमो और कल्पना ने विकास के लिए काम करने और हेमंत सोरेन के विजन को पूरा करने का संकल्प लिया है. वह आदिवासी अश्मिता को छुड़ाने और पुनर्स्थापित करने की भी प्रतिज्ञा करती हैं.

कल्पना इंडिया अलायंस से आधिकारिक उम्मीदवार हैं, जबकि बीजेपी ने एनडीए उम्मीदवार के रूप में दिलीप वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. एनडीए की सहयोगी पार्टी आजसू भी पूरी ताकत से एनडीए उम्मीदवार का समर्थन कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement